कार्यक्रम

1.    मातृत्व स्वास्थ्य एवं लिंग चयन मुद्दों पर पंचायतों का सशक्तिकरण
2.    सवयं सहायता समूह
3.    महिला सशक्तिकरण
(क) सिलाई कार्य में दक्षता विकास प्रशिक्षण
(ख) ब्युटी पार्लर कार्य में दक्षता विकास प्रशिक्षण
4.    बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु ग्राम पंचायतों का सर्वे
5.    सूक्ष्म बीमा योजना
6.    राश्ट्रिय पर्यावरण जागरूकता अभियान
कार्यक्रम की विस्तृत रिर्पोट:-

(क) महिला पंच सरपंच संगठन का क्षमतावर्धन कार्यक्रम -इस कार्यक्रम के दौरान आस्था के सहयोग संस्था द्वारा परबतसर व मकराना ब्लाॅक में संयोजक मण्डल (महिला पंच सरपंच संगठन) का निर्माण किया साथ ही मकराना ब्लाॅक में महिला पंच सरपंच संगठन की क्षमतावर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उदेश्य महिलाओं कों प्राप्त 50 प्रतिशत आरक्षण को प्राप्त करने के लिए आगे लाना हैं।

एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेती महिला वार्ड पंच एवं सरपंच

(ख) पंचायतों का जेण्डर सम्बधित सशक्तिकरण – प्रिया संस्थान जयपुर द्वारा प्रायोजित व संस्था द्वारा आयोजित मातृत्व स्वास्थ्य एवं लिंग चयन के मुद्दों पर पंचायतों के सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जिसमें परबतसर ब्लाॅक की 20 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया हैं। इस कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि ;टभ्ैब्द्ध ग्राम स्वास्थ व स्वच्छता समिति व स्थायी समिति के सदस्यों के साथ बैठकों का आयोजन किया । ग्राम पंचायतों की ;च्ण्भ्ण्ब्ण् द्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो व आँगनबाड़ी केन्द्रो का नेतृत्व किया गया तथा इन केन्द्रों पर उपलब्ध जन सेवाओं से सम्बन्धित विवरण प्राप्त किया तथा ;थ्वतउंजमद्ध प्रपत्र भरें

ए.एन.एम.ओ की एक दिवसीय कार्यशाला में जेण्डर के मुद्दो पर पंचायतो के सशक्तिकरण हेतु बोलते संस्था सचिव सुशीला चैहान

ग्राम पंचायतों की मिटिंगो के दौरान पंचायतों की कार्यस्थिति के बारे में अवलोकन किया जनप्रतिनिधियों व स्थायी समिति के सदस्यों को उनकी भूमिकाओं व कर्तव्यों के बारे में बताया ।
(ग) प्रिया संस्थान जयपुर द्वारा प्रायोजित व संस्था द्वारा आयोजित राजस्थान में पंचायतों का जेण्डर सम्बन्धित मुद्दों पर सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्र्तगत परबतसर व मकराना पंचायत समिति की सघन व असघन ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि ;टभ्ैटद्ध ग्राम स्वाास्थ्य व स्वच्छता समिति व स्थायी समिति के सदस्यों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन किया गया ।

ग्राम पंचायत एवम् वी.एच.एस.सी. के साथ बैठक करते संस्था कार्यकर्ता

2.    महिला क्षमता वर्धन कार्य –
(क) हस्तशिल्प कला-सजावटी मेला – नाबार्ड द्वारा जवाहर कला केन्द्र जयपुर में हस्तशिल्प कला से बना सजावटी सामान के मेले का आयोजन किया गया इस मेले में सम्पर्क संस्था के सहयोग से ग्राम भादवा व दिलढ़ाणी के स्वयं सहायता समूह के दो सदस्यों स्वयं द्वारा बनाया हस्त निर्मित सजावटी सामान को मेले मे सम्मिलित किया । यह मेला औरतों को हस्तशिल्प कला के प्रति प्रोत्साहित के लिए लगाया गया । इसके द्वारा औरतों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया हैं

     (ख) स्वयं सहायता समूह- सम्पर्क संस्था द्वारा 24 स्वयं सहायता समूह का गठन करके समूहों को नियमित रूप् से बैंको से जोड़ने तथा प्रतिमाह इन समूहों की मासिक बैंठको का आयोजन करके बचत को वितरित कर दी जाती है साथ ही समूह में आने वाली समस्याओं को सुलझाया,मिटिंगों के दौरान समूह के सदस्यों में आपसी विश्वास को बेहतर बनाया गया । समूहों को बैंको से ऋण दिलवाया तथ समय पर ही ऋण का भुगतान करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाया।

कृपया वार्षिक रिपोर्ट देखने के लिए यहा क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


− four = 3

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>