संस्थान का लक्ष्य

अप्रैल 2011 से मार्च 2012 तक संस्थान का लक्ष्य निम्न है:-

  • 100 महिला स्वयं सहायता समूहो का निर्माण करना एंव उन्हे बैंको से जोड़कर ऋण दिलवाना।
  • आयवर्धन प्रशिक्षण आयोजित करना।
  • समूहो को आजीविका को बढावा देने के लिये मार्केटिंग से जोड़ना।
  • एस.एच.जी फेडरेशन तैयार करना ।
  • शिक्षा से वंचित बालक – बालिकाओ का आवासीय प्रशिक्षण शिविर (ब्रीज कोर्स) संचालन करना।
  • 20 पंचायती राज संस्थाओ को महिला, बच्चे एंव स्वास्थ्य संबंधी मुद्दो पर सशक्तिकरण
  • फ्लोराइड रहित शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाने मे सहायता करवाने हेतु प्रयास करना।
  • बरसाती पेयजल संग्रह टांको के निर्माण के लिये सहयोग करवाना।
  • नाडी तालाबो की खुदाई एवं पक्का निर्माण करवाने मे सहयोग करना।